ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमृतसर में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बच्चे का शव घर के पास एक झोपड़ी में मिला। जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। बच्चे के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। बच्चे की पहचान एकमप्रीत सिंह के रूप में हुई है और वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
घर के सामने खेल रहा था एकम
जानकारी के मुताबिक 7 साल का एकमप्रीत अपने घर के सामने खेल रहा था। एकमप्रीत अपने घर के सामने खेल रहा था, तभी कुछ देर बाद उसका शव पास के एक बंगले के पास मिला। घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है। बच्चा तीसरी कक्षा में पढ़ता था।
परिवार ने जताया हत्या का शक
परिवार का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव फेंका गया है। बच्चे के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है। गांव के सरपंच ने भी घटनास्थल का दौरा करने के बाद हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने प्रशासन से न्याय की मांग की है।