कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पंजाब के मोहाली जिले की लालड़ू मंडी के एक छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान निवासी 22 साल के अरमान चौहान के रूप में हुई है। यह हादसा 5 जनवरी को ओंटारियो के हाईवे-401 पर क्रामेह टाउनशिप के पास हुआ। हादसे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है, जिसके चलते ओंटारियो प्रोविंशियल पुलिस (ओपीपी) मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, अरमान अपने एक दोस्त के साथ मॉन्ट्रियल से टोरंटो की ओर यात्रा कर रहा था। हालांकि, हादसे के समय उसके पैदल होने की जानकारी सामने आई है। यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह व्यस्त हाईवे पर किन परिस्थितियों में पैदल पहुंचा। इसी बिंदु को लेकर जांच एजेंसियां असमंजस में हैं।
सूचना मिली थी कि हाईवे की पश्चिमी लेन में एक कार ने एक पैदल यात्री को टक्कर मार दी है। मौके पर पहुंची पुलिस को मीडियन के पास एक कार खड़ी मिली, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि अरमान की मौत उसी कार की टक्कर से हुई या किसी अन्य वाहन की चपेट में आने से। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और डैशकैम फुटेज की मदद से पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।
माता-पिता का इकलौता बेटा था मृतक
हादसे के बाद आपातकालीन सेवाओं ने तत्काल मदद पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक अरमान की मौत हो चुकी थी। घटना की खबर मिलते ही लालड़ू मंडी और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई। अरमान अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और पढ़ाई के लिए कनाडा गया हुआ था।
परिवार ने मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग की है। वहीं, शव को भारत लाने के लिए परिजनों को आर्थिक और प्रशासनिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ओपीपी ने घटना के प्रत्यक्षदर्शियों और डैशकैम फुटेज रखने वालों से आगे आकर जांच में सहयोग करने की अपील की है।