पंजाब में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए साल 2026 राहत और खुशखबरी लेकर आया है। आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने इस साल 17 हजार नई सरकारी नौकरियां देने का ऐलान किया है। इनमें सबसे ज्यादा करीब 10 हजार पद पंजाब पुलिस में भरे जाएंगे।
राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और यह AAP सरकार का आखिरी साल है। ऐसे में सरकार ने 2027 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए रोजगार को अहम मुद्दा बनाया है।
चुनाव से पहले सभी खाली पद भरने के उद्देश्य से सरकार ने पहले ही अलग अलग विभागों में रिक्त पदों का पूरा ब्यौरा तैयार कर लिया है। सरकार का मुख्य फोकस 12 विभागों पर है, जिनमें सबसे ऊपर पंजाब पुलिस है। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, लोकल बॉडी, एक्साइज एंड टैक्सेशन, सोशल वेलफेयर, वाटर रिसोर्सेज, रेवेन्यू, मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च और कृषि विभाग में करीब 7 हजार भर्तियां की जाएंगी।
भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने के लिए सभी नियुक्तियां पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) के जरिए की जाएंगी। सरकार ने साफ किया है कि करप्शन और दलाली पर सख्त नजर रखी जाएगी और किसी भी तरह के विवाद से बचने की पूरी कोशिश की जाएगी। कुछ पदों के लिए आवेदन पहले ही मांगे जा चुके हैं, जबकि बाकी पदों के नियम और शर्तों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके बाद लिखित परीक्षा और इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी।
सरकारी नौकरियों के साथ-साथ AAP सरकार प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार के अवसर बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। इसी कड़ी में मार्च महीने में प्रोग्रेसिव पंजाब समिट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें निजी कंपनियों को पंजाब में निवेश और काम करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान के हालिया जापान और दक्षिण कोरिया दौरे के बाद वहां की कंपनियों के भी पंजाब में निवेश को लेकर रुचि दिखाने की उम्मीद है।