ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना के दोराहा में नेशल हाईवे पर एक कार पलट गई। जिसमें कार में सवार 4 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं और उन्हें साहनेवाल के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि सभी कपूरथला के रहने वाले हैं और दिल्ली से लौट रहे थे। जख्मियों की पहचान जसविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, केवल सिंह और बहादुर सिंह के रूप में हुई है
धुंध के कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि कार में सवार होकर सभी अपने घर कपूरथला लौट रहे थे। इसी दौरान दोराहा नहर पार करते ही अचानक काफी ज्यादा धुंध देखने को मिली। ज्यादा धुंध होने के कारण आगे इन्हें कुछ दिखाई नहीं दिए और कार कंट्रोल से बाहर होकर सड़क के डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई।
सड़क सुरक्षा फोर्स ने जख्मियों को अस्पताल पहुंचाया
घटना की जानकारी मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने लोगों की मदद से जख्मियों को कार से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल में पहुंचाया। धुंध में और वाहन भी उससे न टकर जाएं इसके लिए सड़क सुरक्षा फोर्स के जवानों ने अन्य लोगों की मदद से कार को किनारे किया।