View All Topics

विक्रेता विज्ञापन

View All Topics

खबरिस्तान नेटवर्क

5:17 PM IST

खोज आधारित विज्ञापन

खबरिस्तान नेटवर्क

स्टोरीज़ देखें

ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के फिल्लौर एसएचओ भूषण कुमार के मामले में अब एसएसपी ने बड़ा एक्शन लिया है। एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने भूषण कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं महिला आयोग ने भी उनको काफी ज्यादा लताड़ा है।

SHO भूषण के खिलाफ केस दर्ज – SSP

एसएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऑडियो व वीडियो को लेकर एसएचओ भूषण कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ऑडियो-वीडियो के मद्देनजर भूषण कुमार के खिलाफ 504/सी.आर.पी.सी. के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है, साथ ही 334/14-10-2025, 75(1) बी.एन.एस., 67(डी) पुलिस एक्ट, 67-आई.टी. एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

महिला आयोग ने पेश होने के दिए थे निर्देश

गौर हो कि महिला आयोग की चेयरपर्सन राजलाली ने एसएसपी नोटिस जारी करते हुए भूषण कुमार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर निर्देश दिए थे। जिसके बाद 13 नवंबर को दोनों पक्ष महिला आयोग की चेयरपर्सन राजलाली के समक्ष पेश हुए। इस दौरान एसएचओ भूषण के साथ डीएसपी बल भी मौजूद रहे।

भूषण कुमार को महिला आयोग ने लताड़ा

महिला आयोग की चेयरपर्सन ने दोनों पक्षों के सबूतों के बाद लड़कियों के साथ सेक्शुअल बातचीत के मामले में एसएचओ को जमकर लताड़ लगाई। महिला आयोग की चेयरपर्सन ने कहा कि वर्दी की आड़ में महिलाओं का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर एसएचओ इस मामले में दोषी पाए गए तो वह खुद एसएचओ के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगी।

महिला आयोग ने सीसीटीवी फुटेज की मांग की

राजलाली ने डीएसपी को कहा कि हर थाने में महिला के साथ बातचीच सीसीटीवी कैमरे के सामने करने का प्रोसिजर है। जिसको लेकर महिला आयोग ने उच्च अधिकारियों से सीसीटीवी फुटेज की मांग की हैं। पीड़िताओं ने भी अपनी रिकार्डिंग्स महिला आयोग को सौंप दी हैं। जिसके सुनने के बाद महिला आयोग की चेयरपर्सन भड़क गई और कहा कि ये बेहद आपत्तिजनक हैं।

भूषण कुमार ने भी रखा अपना पक्ष

भूषण कुमार ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि रेप केस में समझौता हो रहा था, इसलिए एफआईआर में देरी लग गई। वहीं फिल्लौर के गांव से पहुंचे सरपंच राकुमार ने बताया कि एसएचओ ने कहा कि रेप मामले में दोनों पार्टियों में राजीनामे पर बात चल रही थी। इसलिए इस केस में एफआईआर दर्ज करने में देरी हुई।

राजीनामे की सीसीटीवी सौंपे

हालांकि महिला कमीशन ने इस बात को सुनने के बाद कहा कि थाने में जब-जब राजीनामे को लेकर बात हुई है, उसकी सीसीटीवी फुटेज सौंपी जाएं। उनकी इस बात को तब तक नहीं माना जाएगा, जब तक सीसीटीवी फुटेज इस बात को साबित नहीं कर देते कि दोनों पार्टियां राजीनामा चाहती थीं।

भूषण कुमार के खिलाफ बैठाई इंक्वायरी

राजलाली ने कहाकि सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग मिलते ही सब पता चल जाएगा और दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सीसीटीवी फुटेज ना मिले तो बिना सबूत के किसी बात को नहीं सुना जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों की एसएचओ के खिलाफ इंक्वायरी बैठा दी है। अभी रिपोर्ट सबमिट नहीं की गई है। इस रिपोर्ट के साथ अब सीसीटीवी फुटेज भी अटैच करने को कहा है।

|

|

Read this news in :

|

Also Must Read

Don't Miss These:

|

|

|

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने मंदिरों में चढ़ाई जाने वाली धनराशि के दुरुपयोग पर बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि यह पैसा केवल देवताओं का है और राज्य सरकार का इस पर कोई अधिकार नहीं है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि मंदिर ट्रस्टी केवल संरक्षक (custodian) हैं, मालिक नहीं। भक्तों कि तरफ से किया दान […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : तमिलनाडु में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) सरकार और केंद्र के बीच हिंदी भाषा को लेकर चल रही तकरार अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टालिन सरकार बुधवार को राज्य विधानसभा में एक ऐसा बिल पेश कर सकती है, जो तमिलनाडु में हिंदी […]

|

|

|

हरियाणा के कुरुक्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के (DFC) डीएफसी राजेश आर्य को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने चढ़ूनी को हिरासत में ले लिया। खबरों के मुताबिक, धान खरीद में देरी को लेकर […]

|

|

|

जालंधर में दीपावली से पहले बाजारों में मॉक ड्रिल दीपावली के पर्व को लेकर तैयारियां चल रही है। ऐसे में जालंधर फायर ब्रिगड पूरी तरह अलर्ट मोड में है। पूरा पढ़ें महाभारत फेम पंकज धीर का निधन* टीवी इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है। ‘महाभारत’ फेम अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है। […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के कैबिनेट मंत्री के काफिले के साथ एक्सीडेंट हो गया है। पर गनीमत रही कि इस एक्सीडेंट में कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ETO को कुछ नहीं हुआ है। यह हादसा गुरदासपुर में कलानौर-गुरदासपुर रोड पर अड्डा नड़ांवाली के पास हुआ है। दरअसल मंत्री के काफिले की पायलट गाड़ी से एक दूसरी […]

|

|

|

टीवी इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है। ‘महाभारत’ फेम अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है। बुधवार सुबह उनके निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। टीवी सीरीज़ महाभारत में उन्होंने “कर्ण” की भूमिका निभाकर अपार प्रसिद्धि हासिल की थी। उनके करीबी दोस्त और अभिनेता अमित बहल ने उनके निधन की […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : दीपावली के पर्व को लेकर तैयारियां चल रही है। ऐसे में जालंधर फायर ब्रिगड पूरी तरह अलर्ट मोड में है। आज यानी बुधवार को आग से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए जालंधर में फायर ब्रिगेड की तरफ से मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान यह मॉक ड्रिल भगवान वाल्मीकि चौक […]

|

|

|

पंजाब सरकार ने पंजाब में आगामी त्योहारों के लिए छुट्टियों की घोषणा की है। इस दौरान 20 अक्टूबर को दिवाली और 22 अक्टूबर को विश्वकर्मा दिवस की छुट्टी रहेगी। इसके साथ ही, 16 अक्टूबर को बाबा बंदा सिंह बहादुर की जयंती, 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और 23 अक्टूबर को गुरु ग्रंथ साहिब के गुरुगद्दी […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : बांग्लादेश की राजधानी ढाका एक बार फिर एक भयावह अग्निकांड का गवाह बनी है। ढाका के मीरपुर इलाके में स्थित एक चार मंजिला गारमेंट फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन घंटे में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक […]

|

|

|

राजस्थान के जैसलमेर में हुए भीषण बस अग्निकांड में मारे गए 20 लोगों की पहचान के लिए डीएनए सैंपलिंग शुरू हो गई है। अपनों की तलाश में जुटे परिवारों के दो-दो सदस्यों के सैंपल लिए जा रहे हैं। डीएनए सैंपलिंग के लिए जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल और जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल में विशेष इंतज़ाम […]

सूचित रहें: हमारा ऐप डाउनलोड करें

खोज आधारित विज्ञापन

शेयर बाजार

NIFTY 50.Live - Live Chart, Live Stock Market News, Live Chart Analysis, International Charts

मौसम पूर्वानुमान​

More forecasts: 30 day forecast Orlando

आज का राशिफल

खबरिस्तान नेटवर्क