ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के पूर्व आईजी अमर सिंह चहल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मार ली। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें तुरंत ईलाज के लिए पटियाला के पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के समय अमर सिंह चहल पटियाला में ही रह रहे थे।
सीने में लगी गोली, अस्पताल में इलाज जारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गोली लगने से अमर सिंह चहल के सीने में गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
सुसाइड नोट में करोड़ों की धोखाधड़ी का जिक्र
बताया जा रहा है कि खुद को गोली मारने से पहले अमर सिंह चहल ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। इस नोट में कथित तौर पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े कुछ पहलुओं का जिक्र किया गया है। पुलिस सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर उसकी जांच कर रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच
पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीमें तुरंत अमर सिंह चहल के आवास पर पहुंचीं और मामले की जांच शुरू कर दी गई। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है और सुसाइड नोट में लिखी बातों की भी तस्दीक की जा रही है।