पंजाब में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। होशियारपुर जिले के माहिलपुर में मनी चेंजर की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों का पुलिस ने एनकाउंटर कर लिया है। यह मुठभेड़ आज सुबह गांव रामपुर बिलरो, गढ़शंकर इलाके में हुई।
पुलिस के मुताबिक, जब आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी गई तो लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने घायल आरोपी समेत कुल तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो पिस्टल भी बरामद की गई हैं। घायल लुटेरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।