ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना के जालंधर बाइपास के पास एक खाली प्लाट में युवक का 3 टुकड़ो में शव बरामद हुआ है। सुबह जब राहगीर उस रास्ते से गुजर रहा तो उसका ध्यान शव पर पड़ा। शव देखते ही उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद आस-पास के लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।
सफेद ड्रम में मिला आधा शरीर
मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने पूरा इलाका सील कर दिया। पुलिस को आधा शव सफेद ड्रम से मिला जो जला हुआ था। मृतक की पहचान 30 साल के दविंदर के रूप में हुई है, जो 3 दिन पहले ही मुंबई से अपने घर लौटा था। वह अपने घर सिर्फ 15 मिनट ही रुका था और उसके बाद चला गया। अब उसकी ड्रम में लाश मिली है।
पुलिस ने पूछताछ शुरू की
पुलिस ने इलाका सील कर आस-पास के लोगों से पूछताछ करनी शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के परिवार से भी संपर्क किया है और उनसे भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस मामले पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी।