उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में औली रोड पर स्थित एक आर्मी कैंप के भीतर बने स्टोर में भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे कैंप परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही सेना की फायर ब्रिगेड और स्थानीय दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया।घटनास्थल पर 100 से ज्यादा जवान मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैलती चली गई, जिससे हालात और गंभीर हो गए। फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास लगातार जारी हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
इस घटना में आर्मी कैंप के स्टोर में रखा सामान जलकर राख हो गया है, जिससे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग की वजह से आसमान में काला धुआं फैल गया और ऊंची-ऊंची लपटें दूर से भी दिखाई दीं। घटना से जुड़े वीडियो भी सामने आए हैं।
फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन और सेना की टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आग को पूरी तरह नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है।