जालंधर शहर के रिहायशी इलाके बूटा मंडी में वीरवार सुबह करीब 5 बजे एक लकड़ी के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की ऊंची लपटें और घना धुआं दूर-दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
आग लगते ही आसपास की गलियों में रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए बाल्टियों से पानी डालकर प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलती रही। इसके बाद तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। गोदाम में बड़ी मात्रा में लकड़ी होने के कारण आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। काफी देर की मेहनत के बाद आग को काबू में किया जा सका।
घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन गोदाम में रखा सारा लकड़ी का सामान जलकर राख हो गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हुए हैं।