पंजाब के फिरोजपुर शहर से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। शहर के मशहूर सैलून मालिक माही सोढ़ी ने अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों के साथ खुदकुशी कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में शोक और सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, माही सोढ़ी की दो बेटियां थीं, जिनमें एक की उम्र करीब 10 साल और दूसरी की उम्र 6 साल बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। सैलून मालिक ने पत्नी और दो बेटियों समेत खुद को गोली मार कर आत्मह’त्या की है।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।