जालंधर के नकोदर शहर के कई इलाकों में आज बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। नकोदर सब-डिवीजन से मिली जानकारी के अनुसार जरूरी रखरखाव और तकनीकी कार्यों के चलते 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली कट लगाया जाएगा।
बिजली विभाग के मुताबिक 132 केवी सब-स्टेशन नकोदर से संचालित 11 केवी दक्षिण गेट सिटी फीडर, 11 केवी खजूर भंडार सिटी फीडर और 11 केवी नई आबादी सिटी फीडर की बिजली सप्लाई निर्धारित समय के दौरान बंद रहेगी। इससे संबंधित इलाकों में रहने वाले लोगों को बिजली से जुड़े कार्यों में परेशानी हो सकती है।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे आवश्यक कार्य सुबह 10 बजे से पहले या शाम 4 बजे के बाद निपटा लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। किसी भी आपात स्थिति में उपभोक्ता बिजली विभाग के संबंधित कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।