ख़बरिस्तान नेटवर्क : अभी सर्दियों की शुरुआत भी नहीं हुई है उससे पहले ही जंगलों से जानवर रिहायशी इलाकों की तरफ आ रहे हैं। जालंधर के पास लगते गांव छोटे गोट में आज सुबह-सुबह जंगली जानवर बारहसिंघा आ गया। जिसके बाद पूरे गांव में शोर मच गया। इसके बाद सभी गांव वाले इकट्ठे हुए और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
गांव वालों ने मिलकर पकड़ा जानवर
इससे पहले जानवर किसी को नुकसान पहुंचाता, उससे पहले ही गांववासियों ने जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर आई और उन्हें सौंप दिया गया। पुलिस ने इस घटना की जानकारी वन विभाग की टीम को दे दी है और वह जानवर को पकड़ कर जंगलों में छोड़ आएंगे।
जानवर देखने पर तुरंत दें जानकारी
इस दौरान पुलिस ने गांववासियो से अपील की है कि सर्दियां आने वाली है और कई जानवर पहाड़ों से रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं। जैसे ही आप जानवर को देखें तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें। ताकि किसी के साथ कोई अप्रिय घटना न हो सके।