ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में युवाओं के सिर से स्टंटबाजी का भूत उतरने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की सख्त कार्रवाई और लगातार चालान काटने के बावजूद युवाओं में कानून का कोई खौफ नहीं है। वे सरेआम सड़कों पर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा और रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला आज सुबह पीएपी (PAP) हाईवे पर जेसी रिसोर्ट के पास देखने को मिला।
100 की रफ्तार और हवा में झूलता युवक
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक सफेद रंग की कार हाईवे पर करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है। इस तेज रफ्तार कार की खिड़की से एक युवक बाहर लटक कर बैठा है और स्टंट कर रहा है। उसे न तो अपनी जान की परवाह है और न ही कानून का डर।
राहगीर ने वीडियो बनाकर खोली पोल
इस पूरी घटना को पीछे चल रहे एक राहगीर ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो बनाने वाले शख्स ने बताया कि उस वक्त उसकी अपनी गाड़ी 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी, जबकि स्टंट कर रही कार उससे भी आगे यानी 100 की स्पीड के करीब थी। इतनी तेज गति में खिड़की से बाहर लटकना किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता देने जैसा था।
दूसरों के लिए भी बन सकते हैं काल
राहगीर ने वीडियो में चिंता जताते हुए कहा कि अगर खिड़की से लटक रहे युवक का हाथ छूट जाता और वह सड़क पर गिर जाता, तो पीछे से आ रहे वाहनों के लिए उसे बचाना नामुमकिन होता। ऐसे मामलों में अक्सर गलती पीछे चलने वाले वाहन चालक की निकाल दी जाती है, जबकि असल कसूरवार ऐसे स्टंटबाज होते हैं जो खुद के साथ-साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डालते हैं।
परिजनों और पुलिस से सख्त अपील
वीडियो वायरल होने के बाद शहरवासियों और राहगीरों ने ऐसे बिगड़ैल युवाओं के परिजनों से अपील की है कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें और उन्हें गाड़ियां देने से पहले ट्रैफिक नियमों का महत्व समझाएं। साथ ही, पुलिस प्रशासन से भी मांग की गई है कि सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर गाड़ी का नंबर ट्रेस कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई ऐसा करने की हिम्मत न कर सके।