ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में सुबह-सुबह लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब के कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अब कोर्ट के बाद स्कूलों को भी धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि मोगा के 2 प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद एहतियात के तौर पर उन्हें खाली करवा दिया गयाहै।
स्कूलों में जांच के लिए पहुंची पुलिस
जानकारी के मुताबिक मोगा के डीएम मॉडल स्कूल और कोर्ट इसे खां के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद तुरंत स्कूल मैनेजमैंट ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्कूलों को खाली करवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पंजाब में आज ही खुले हैं स्कूल
आपको बता दें कि पंजाब में सर्दियों की छुट्टियों के बाद आज पहले दिन स्कूल खुले हैं। स्कूल खुलते ही धमकी भेजी गई है, जिसके बाद से बच्चों के पेरेंट्स और टीचर में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है और धमकी भेजने वाले का पता लगा रही है।