ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमृतसर के डाकघर से एक वीडियो सामने आई है। जहां एक व्यक्ति डाकघर में काम कर रहे पोस्टल असिस्टेंट को पंजाबी में बात करने के लिए कह रहा है। वीडियो में व्यक्ति कह रहा है कि अगर आप पंजाब में हो तो आपको पंजाबी आनी चाहिए। आप सरकारी नौकर हो, वेल क्वालिफाइड हो, यह सब तो ठीक है पर पंजाबी आनी चाहिए आपको। अब इस पूरे भाषा विवाद पर डाक विभाग का बयान सामने आया है।
वायरल हो रही वीडियो पर डाकघर विभाग के पोस्टल असिस्टेंट विशाल ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली के रहने वाले हैं और पिछले 4 सालों से अमृतसर के पोस्ट ऑफिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मुझे हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं का अच्छा ज्ञान है। पर हाल ही में एक व्यक्ति डाकघर में आया और उसने जबरन पंजाबी बोलने और पढ़ने का दबाव बनाया। यह किसी भी तरह से ठीक नही है और ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं इस मामले पर डाकघर के डिप्टी पोस्टमास्टर ने भी अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे कर्मचारी के साथ सही बर्ताव नहीं किया गया है और उसे डराया-धमकाया गया है। इसे लेकर हम कार्रवाई करेंगे।