ख़बरिस्तान नेटवर्क : जयपुर के मानसरोवर इलाके में शुक्रवार की रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। पत्रकार कॉलोनी थाना क्षेत्र के खराबास सर्किल पर रात करीब 9:30 बजे तेज रफ्तार में दौड़ रही एक ऑडी कार ने जमकर तांडव मचाया। जानकारी के अनुसार, कार की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा से भी अधिक थी, जिसके कारण ड्राइवर ने गाड़ी पर से संतुलन खो दिया और यह हादसा चीख-पुकार में बदल गया।
मौत की रेस और बेकाबू रफ्तार
पुलिस जांच में सामने आया है कि सड़क पर दो कारों के बीच रेस चल रही थी। ऑडी कार का चालक, जो चूरू निवासी दिनेश रणवां बताया जा रहा है, इसे बेहद खतरनाक तरीके से दौड़ा रहा था। रफ्तार इतनी तेज थी कि कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सीधे सड़क किनारे लगी फूड स्टॉल्स में जा घुसी।
उस वक्त वहां करीब 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे जो खाने-पीने का आनंद ले रहे थे। कार ने लगभग 16 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया और अंत में एक पेड़ से टकराकर रुकी। इस हृदयविदारक हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज जारी है।
नशे में धुत था आरोपी
हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे और जानकारी के अनुसार वे सभी नशे में धुत थे। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद गुस्साई भीड़ ने कार सवार एक युवक, जिसकी पहचान रेनवाल निवासी पप्पू के रूप में हुई है, उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पप्पू ने खुलासा किया कि कार दिनेश रणवां चला रहा था।
आरोपियों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि फरार होने वाले तीन आरोपियों में जयपुर पुलिस का एक सिपाही भी शामिल बताया जा रहा है। जैसे ही ऑडी दुर्घटनाग्रस्त हुई, रेसिंग में शामिल दूसरी कार तुरंत मौके से यू-टर्न लेकर फरार हो गई। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।



