शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पुलिस ने मजीठिया की अमृतसर स्थित रिहायश पर पिछले कई वर्षों से सेवादार के तौर पर सेवाएं दे रहे दविंदर वेरका को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।
जानकारी के अनुसार, दविंदर वेरका को अकाली दल के वरिष्ठ नेता की गिरफ्तारी के दौरान विजिलेंस ब्यूरो के काम में बाधा डालने के मामले में दर्ज केस के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस केस में उसका नाम शामिल होने के बाद पुलिस ने हरदीप सिंह उर्फ दविंदर वेरका, सेवादार, को काबू कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बिक्रम सिंह मजीठिया को 25 जून 2025 को उनके अमृतसर स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। यह मामला वर्ष 2021 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान दर्ज किया गया था, जिसमें मजीठिया के पूर्व पीए समेत कुल छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।