ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में लगातार ठंड बढ़ रही है और ऐसे में 14 जनवरी से स्कूल खुलने जा रहे हैं। पर इसी बीच सोशल मीडिया पर शिक्षामंत्री हरजोत सिंह की एक पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हो रही है। जिसने टीचर्स और अभिभावकों के बीच में छुट्टी को लेकर संदेह पैदा कर दिया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, इस पोस्ट में पंजाब के शिक्षामंत्री हरजोत बैंस के एक्स अकाउंट से पोस्ट शेयर की गई है। जिसमें लिखा गया है कि माननीय मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के निर्देशों के अनुसार 17 जनवरी 2026 तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा।

हालांकि जब हमने शिक्षामंत्री के सोशल मीडिया हैंडल को चैक किया तो कहीं भी इस तरह की पोस्ट शेयर नहीं की गई थी। जिससे यह साफ जाहिर होता है कि वायरल हो रही पोस्ट फेक है। लोगों को गुमराह करने के लिए यह पोस्ट शेयर की जा रही है। अभी तक पंजाब में स्कूलों में छुट्टी को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है।