होशियारपुर जिले के टांडा क्षेत्र में गिल गांव स्थित एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात सामने आई है। मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट कर करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
घटना मंगलवार रात करीब 11:15 बजे की है, जब पेट्रोल पंप बंद हो चुका था। गिलजियान गांव निवासी युवराज सिंह और पुल पुख्ता गांव के गुरजीत सिंह पंप के कार्यालय में सो रहे थे। इसी दौरान दो लुटेरे दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आए। आरोपियों ने सोते हुए युवराज सिंह पर हंसिया से हमला किया और दोनों कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी।
डेढ़ लाख रुपये लूट हुए फरार
बदमाशों ने कार्यालय में रखी अलमारी को तोड़कर उसमें मौजूद करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। जाते समय उन्होंने पेट्रोल पंप ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की और सीसीटीवी कैमरों की एलईडी भी क्षतिग्रस्त कर दी।
जांच में जुटी पुलिस
पूरी वारदात पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंप मालिक कुलविंदर सिंह बब्बल से घटना व नुकसान की जानकारी ली। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी हुई है।