ख़बरिस्तान नेटवर्क : वेनेजुएला की राजधानी में काराकस में देर रात हवाई हमले किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहर के ऊपर से रात को करीब 10 फाइटर जेट उड़ते देखे गए हैं और वह काफी कम ऊंचाई पर थे। यहां तक कि सैन्य इलाकों के पास बिजली काट दी गई है।
धमाकों की आवाज सुनकर बाहर निकले लोग
जैसे ही शहर में धमाके होने लगे तो लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों को लगा किसी तरह का ब्लास्ट हुआ है। पर हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि यह धमाके किस कारण हो रहे हैं। हालांकि वेनेजुएला सरकार ने भी इस पर अभी तक कोई बी बयान नहीं दिया है।
अमेरिका पर हमले का अंदेशा
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हमला अमेरिका की तरफ से हुआ है। क्योंकि जब वेनेजुएला और अमेरिका के बीच टकराव बढ़ा हुआ है। अमेरिका ने वेनेजुएला के पास समुद्र में सैनिक, विमान और युद्धपोत तैनात कर रखे हैं।