ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए गुंडागर्दी का एक और खौफनाक मामला सामने आया है। शहर के सोढल इलाके में कार सवार कुछ असामाजिक तत्वों ने एक घर को निशाना बनाते हुए जमकर उत्पात मचाया। हमलावरों ने न केवल तेजधार हथियारों से घर के गेट पर वार किए, बल्कि ईंट-पत्थर बरसाकर दहशत फैला दी।
बुजुर्गों ने छत पर भागकर बचाई जान
जिस घर को निशाना बनाया गया, वह डीसी दफ्तर में कार्यरत एक कर्मचारी का है। पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना के समय घर में बुजुर्ग सदस्य मौजूद थे। अचानक हुए इस हमले से घबराकर बुजुर्गों ने छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई। हमलावरों ने गालियां देते हुए उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दीं।
घर में घुसकर तोड़ी बाइक
घटना के दौरान मौजूद लोगों के मुताबिक कार में सवार होकर आए 4 से 5 युवकों ने पहले घर के बाहर हंगामा किया। इसके बाद वे जबरन घर के अंदर घुस गए और वहां खड़ी एक बाइक को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। हमलावरों के हाथों में तलवारें और ईंटें थीं, जिसे देखकर आसपास के लोग भी सहम गए।
CCTV में कैद हुई वारदात, पुलिस पर सवाल
यह पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि युवक हाथों में तेजधार हथियार लहरा रहे हैं और घर पर ईंटों से हमला कर रहे हैं। सरेआम हुई इस गुंडागर्दी के कारण इलाके में भारी दहशत का माहौल है और डर के मारे कोई भी पड़ोसी घर से बाहर नहीं निकला। इस घटना ने एक बार फिर शहर में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और गश्त पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।



