ख़बरिस्तान नेटवर्क : अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में सुबह 3 लोगों ने नमाज पढ़ने की कोशिश की। जैसे ही सुरक्षाकर्मियों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में 2 युवक हैं जबकि एक युवती है। पुलिस अब इन तीनों से पूछताछ कर रही है, आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया।
बताया जा रहा है कि युवक और युवती राममंदिर में गेट D1 से घुसे थे। इसके बाद वह सीता रसोई के पास नमाज पढ़ने के लिए बैठ गए। जैसे ही पुलिसकर्मी ने उन्हें देखा तो हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्होंने नारेबाजी करनी शुरू कर दी।
गिरफ्तार किए गए युवक का नाम अबू अहमद शेख बताया जा रहा है और वह शोपियां का रहने वाला है। जबकि युवती का नाम सोफिया बताया जा रहा है और वहीं तीसरे युवक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस अब तीनों के साथ पूछताछ कर रही है और अलग-अलग एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।