ख़बरिस्तान नेटवर्क : नए साल के मौके पर हिमाचल प्रदेश के सोलन में पुलिस स्टेशन के पास सुबह-सुबह जोरदार ब्लास्ट हो गया है। इस ब्लास्ट की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। यहां तक कि ब्लास्ट के कारण आस-पास की बिल्डिंग में लगे शीशे टूटे गए।जिसमें सैनिक भवन, पुलिस थाना और मार्केट कमेटी के ऑफिस की इमारत भी शामिल है।
पुलिस पहुंची मौके पर, इलाका किया सील
ब्लास्ट की जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे इलाके को खाली करवा दिया और सील कर दिया है। यह ब्लास्ट ऐसे समय में हुआ है जब न्यू ईयर मनाने के लिए हिमाचल में काफी ज्यादा लोग पहुंचे हुए हैं।
पुलिस ने कहा- जल्द करेंगे खुलासा
वहीं इस मामले पर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है कि ब्लास्ट कैसे हुआ। हालांकि इस ब्लास्ट में किसी के हताहत की कोई जानकारी नहीं है। जल्द ही प्रैस कॉन्फ्रैंस करके इस मामले पर पूरी जानकारी साझा की जाएगी।