ख़बरिस्तान नेटवर्क : बॉलीवुड एक्टर और यूट्यूबर आशीष विद्यार्थी व उनकी पत्नी रूपाली का गुवाहाटी में एक्सीडेंट हो गया है। हालांकि वह इस हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। पर उन्हें चोटें जरूर आई हैं और उनका अस्पताल में ईलाज चल रहा है। हादसे के बाद आशीष ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, वह अब ठीक हैं।
रेस्टोरेंट खाना खाकर लौट रहे थे
गुवाहटी पुलिस के मुताबिक आशीष व उनकी पत्नी रात को द गुवाहटी एड्रेस होटल से खाना खाकर लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार करते समय उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें दोनों पति-पत्नी जख्मी हो गए हैं। वहीं हादसे में बाइक सवार भी बुरी तरह से जख्मी हो गया है।
इंस्टा पर दी अपनी अपडेट
हादसे के बाद आशीष विद्यार्थी ने शनिवार सुबह इंस्टाग्राम पर लाइव हुए। जिसमें उन्होंने अपनी और पत्नी को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, हम ठीक हैं। हमें सिर्फ एहतियात के तौर पर मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। हमें सिर्फ हल्की चोटें आई हैं, हम बिना परेशानी के बोल-चल सकते हैं।