बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत गंभीर बताई जा रही है। प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले हफ्ते उन्हें इलाज के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि वह पिछले कई दिनों से आईसीयू में हैं, ताकि उन्हें भीड़ और मुलाकातों से दूर रखकर पूर्ण आराम मिल सके।
रविवार सुबह बिगड़ी हालत, वेंटिलेटर पर शिफ्ट
सूत्रों के हवाले से खबर है कि रविवार सुबह अचानक उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें आईसीयू वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया। सूत्रों के अनुसार, धर्मेंद्र इस समय दिए जा रहे ट्रीटमेंट पर प्रतिक्रिया (रिस्पॉन्स) दे रहे हैं, लेकिन डॉक्टर उनकी स्थिति पर लगातार और बारीकी से निगरानी बनाए हुए हैं।
हेमा मालिनी ने पहले कहा था ‘सब ठीक’
अभिनेता की गंभीर स्वास्थ्य स्थिति को लेकर अभी तक परिवार या अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इससे पहले, 3 नवंबर को एयरपोर्ट पर धर्मेंद्र की पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने उनकी तबीयत के बारे में पूछे जाने पर कहा था, “सब ठीक है।” हालांकि अब हालात बदलने के बाद, उनके फैंस उनकी सेहत को लेकर काफी चिंतित हैं और सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।