कनाडा सरकार ने अपने इमिग्रेशन दिशानिर्देशों में बड़ा बदलाव किया है।
नए नियमों के तहत, अब इमिग्रेशन अधिकारी पहले से जारी किए गए विज़िटर वीज़ा, स्टडी परमिट और वर्क परमिट को भी रद्द कर सकते हैं, अगर कोई यात्री या छात्र देश में प्रवेश की शर्तों को पूरा नहीं करता।
यह फैसला सीधे हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद भी लिया जा सकता है।
नए नियम जून 2024 में पेश, अब लागू
ये नए दिशा-निर्देश जून 2024 में पेश किए गए थे और अब फरवरी 2025 से लागू हो गए हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, अब अधिकारी वीज़ा या परमिट जारी होने के बाद भी उसे किसी भी चरण पर रद्द कर सकते हैं —
चाहे वह फ्लाइट में सवार होने से पहले, कनाडा के पोर्ट ऑफ एंट्री पर, या देश में रहने के दौरान क्यों न हो।
नियम तोड़ने पर तुरंत रद्द होगा परमिट
कनाडा सरकार ने स्पष्ट किया है कि हर विदेशी नागरिक को अपने परमिट की शर्तों के अंदर ही काम या पढ़ाई करनी होगी।
अगर कोई छात्र बिना अनुमति क्लासों में जाना बंद कर देता है या नियमानुसार तय समय से अधिक काम करता है, तो उसका स्टडी परमिट तुरंत रद्द किया जा सकता है।
इसी तरह, यदि किसी कॉलेज या संस्थान की मान्यता (डिज़िग्नेटेड स्टेटस) खत्म हो जाती है, तो छात्र को समय रहते किसी दूसरे मान्यता प्राप्त संस्थान में ट्रांसफर करना अनिवार्य होगा।
कठोर निगरानी और ऑन-स्पॉट कार्रवाई
नए प्रावधानों के तहत, कनाडा अब इमिग्रेशन फ्रॉड और वीज़ा दुरुपयोग पर कड़ी कार्रवाई करेगा।
विशेष रूप से उन मामलों में जहां छात्र या कर्मचारी परमिट की शर्तों का उल्लंघन करते हैं, एयरपोर्ट या इमीग्रेशन पॉइंट पर ही वीज़ा रद्द किया जा सकेगा।