ख़बरिस्तान नेटवर्क : चंडीगढ़ के रायपुर खुर्द इलाके से दो नाबालिग बच्चों के लापता होने का मामला सामने आया है, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे कल दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच घर से अचानक गायब हो गए। परिजनों ने जब बच्चों को आसपास तलाश किया और उनका कोई सुराग नहीं मिला, तो चिंता बढ़ गई।
परिजनों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने मौली जागरा थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। लापता बच्चों की पहचान इशांत और आयुष के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 9 से 12 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस,
पुलिस बच्चों की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि बच्चों के बारे में कोई सुराग मिल सके। पुलिस हर संभावित एंगल से मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
पुलिस की आम लोगों से मदद की अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को भी इन दोनों बच्चों के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या मौली जागरा थाना पुलिस को सूचित करें। बच्चों की सुरक्षित बरामदगी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।