ख़बरिस्तान नेटवर्क : बसपा प्रमुख मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अचानक हालात बेकाबू हो गए। लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान कॉन्फ्रेंस हॉल की छत पर लगी लाइट में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे चिंगारियां निकलने लगीं और कुछ ही पलों में पूरे हॉल में धुआं भर गया।
सुरक्षा कर्मी तुरंत हरकत में आए
धुआं फैलते ही कॉन्फ्रेंस हॉल में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडिया कर्मियों में हड़कंप मच गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षाकर्मी तुरंत सक्रिय हो गए और आग बुझाने वाले यंत्रों की मदद से हालात पर काबू पाया गया। समय रहते आग पर काबू कर लिया गया, जिससे किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
जन्मदिन पर अधूरी रही प्रेस कॉन्फ्रेंस
इस घटना के चलते प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच में ही खत्म करना पड़ा। खास बात यह रही कि मायावती अपने जन्मदिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में न तो केक काट सकीं और न ही मीडिया के सवालों का जवाब दे सकीं। सुरक्षा कारणों से वे तुरंत पार्टी कार्यालय से रवाना हो गईं।