ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज से एक अपील की है। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को जब वह पेश होंगे तो सभी चैनलों पर उसको लाइव दिखाया जाए। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है।
सीएम मान ने एक्स पर शेयर की पोस्ट
सीएम मान ने एक्स पर लिखा कि पूरी दुनिया से मुझे संदेश आ रहे हैं कि 15 जनवरी को जब संगत की ओर से गोलक का हिसाब-किताब लेकर जाएंगे… सभी चैनलों पर लाइव टेलीकास्ट होना चाहिए… मैं भी दुनिया भर की संगत की भावनाओं को समझते हुए जत्थेदार साहिब से निवेदन करता हूँ कि मेरे स्पष्टीकरण का सीधा प्रसारण किया जाए, ताकि संगत पल-पल और पैसे-पैसे के हिसाब से जुड़ी रह सके.. मिलते हैं जी 15 जनवरी को… सबूतों सहित।
इस कारण किया गया था तलब
दरअसल यह पूरा विवाद पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी के शबद गायन के बाद शुरू हुआ था। जिस पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने ऐतराज जताया था। उन्होंने कहा था कि जस्सी पूर्ण सिख नहीं है और वह शबद गायन नहीं कर सकते। इसी को लेकर सीएम मान ने कहा कि अगर ऐसा है तो फिर पतित सिखों के माथा टेकने और गोलक में पैसे डालने पर भी रोक लगा दो।