ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन (Property Registration) की प्रक्रिया को आसान और तेज बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वीरवार को फतेहगढ़ साहिब में ‘ईजी-रजिस्ट्री सिस्टम’ (Easy Registry System) लॉन्च किया। सीएम मान ने घोषणा की कि इस नई प्रणाली के तहत, अब रजिस्ट्री का काम सिर्फ 20 मिनट में पूरा हो जाएगा।
टोकन से मिलेगा समय, घर से लिखें रजिस्ट्री
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि अब लोगों को रजिस्ट्री के लिए दफ्तरों में लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। नई व्यवस्था में टोकन के जरिए लोगों को रजिस्ट्री के लिए एक तय समय मिलेगा। नागरिक चाहें तो रजिस्ट्री का ड्राफ्ट घर से भी लिखकर ला सकते हैं। पहले लोगों को काफी इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब पारदर्शिता और सुविधा प्राथमिकता होगी।
भ्रष्टाचार पर नकेल और होम सर्विस
सीएम मान ने इस सिस्टम की दो बड़ी खूबियों पर जोर दिया कि अगर कोई भी कर्मचारी या दलाल तय रकम से ज्यादा रुपए मांगता है, तो लोग तुरंत उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वहीं अगर यदि कोई विशेष अनुरोध करता है, तो सरकारी कर्मचारी रजिस्ट्री करने वाली मशीन लेकर उनके घर तक भी आकर प्रक्रिया पूरी कर देंगे।
पूरे राज्य में विस्तार की योजना
यह नई व्यवस्था मोहाली में सफल परीक्षण के बाद फतेहगढ़ साहिब में शुरू की गई है। मुख्यमंत्री मान ने स्पष्ट किया कि ‘ईजी-रजिस्ट्री सिस्टम’ को चरणबद्ध तरीके से जल्द ही पूरे राज्य में लागू किया जाएगा।



