पूरे उत्तर भारत में सर्दी ने दस्तक दे दी है। सुबह-शाम के समय हल्की ठंड का एहसास बढ़ता जा रहा है, वहीं वायुमंडल में नमी बढ़ने के कारण प्रदूषण भी तेजी से बढ़ा है। पराली जलाने और वाहनों से निकल रहे धुएं ने हवा को जहरीला बना दिया है। दिल्ली-एनसीआर के साथ हरियाणा के कई शहरों में लोगों का खुली हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है।
हरियाणा समेत राज्य के 9 शहरों में प्रदूषण रेड जोन में पहुंच चुका है। जींद में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 418 दर्ज किया गया है, जो दिल्ली के बराबर है। इसके अलावा, 7 शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है, जिसमें नारनौल सबसे ठंडा रहा — यहां तापमान 7.7 डिग्री दर्ज किया गया।
हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। इसके तहत कक्षा 5वीं तक के स्कूलों में फिजिकल क्लासेस बंद करने का आदेश दिया गया है।
शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के डीसी को पत्र जारी कर कहा है कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद गंभीर स्तर पर है। ऐसे में गाइडलाइंस के अनुसार 5वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएं।यह नियम सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू रहेगा।