ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के मोगा और फिरोजपुर कोर्ट कॉम्पलैक्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि यह धमकी सेशन जज के सरकारी ऑफिस के नंबर पर मैसेज भेजकर दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे कोर्ट कॉम्पलैक्स को खाली करवा दिया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
कोर्ट में काफी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात है। पुलिस की टीमें पूरे कोर्ट में अलग-अलग जगहों पर जाकर चैकिंग कर रही है। आपको बता दें कि बीते दिन ही 3 राज्यों में बम धमकी मिली थी। जिसके बाद से एक बार फिर से धमकियों का सिलसिला शुरू हो चुका है।