फगवाड़ा के गांव बोहानी में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब दो अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने डेयरी कर्मचारी गोलियां चला दीं। घटना सुबह करीब 7:30 से 7:45 बजे के बीच हुई जब अरुण कुमार रोज़ाना की तरह दूध बांटने निकला था।
हमलावर ने लगातार 5 गोलियां दागीं
चश्मदीदों के अनुसार, हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और बिना किसी चेतावनी के अरुण पर लगातार 5 गोलियां दागीं, जिनमें से 3 गोलियां उसे लगीं। गंभीर रूप से घायल अरुण को स्थानीय लोगों ने तुरंत सिविल अस्पताल फगवाड़ा पहुचाया, जहा उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी गौरव तूरा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने इलाके को घेरकर फोरेंसिक टीम को सबूत जुटाने के लिए बुलाया है। वहीं फगवाड़ा पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि हमलावरों की पहचान और ठिकाने का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।