पंजाब इस समय कड़ाके की ठंड और खराब वायु गुणवत्ता (AQI) की दोहरी मार झेल रहा है। राज्य के कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। अमृतसर में AQI 224, बठिंडा में 241 और जालंधर में 201 रिकॉर्ड किया गया है, जिससे लोगों की सेहत पर खतरा बढ़ गया है। वही ठंड का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं।पंजाब और चंडीगढ़ बीती देर रात से ही घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है। हालात ऐसे हैं कि वाहनों को दिन में भी लाइटें जलाकर चलाना पड़ रहा है।
धुंध को लेकर 7 दिन का अलर्ट
मौसम विज्ञान के मुताबिक अगले सात दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा और सुबह व रात के समय घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं आज से हवाएं और अधिक तेज व ठंडी होने की संभावना है, जिसका मुख्य कारण पहाड़ी इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी बताया जा रहा है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश न होने के कारण कोहरे के साथ-साथ प्रदूषण का स्तर भी और बढ़ सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 27 दिसंबर तक पंजाब में घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। इसके अलावा 24 से 27 दिसंबर के बीच हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी घना कोहरा छाने की संभावना है, जबकि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में 22 से 27 दिसंबर तक कोहरे का असर देखने को मिल सकता है।