पंजाब के लुधियाना की एनेस्थिसिया विशेषज्ञ डॉ. पूजा मल्होत्रा ने कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के 17वें सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 लाख रुपये जीते। हॉट सीट पर महानायक अमिताभ बच्चन के साथ बैठकर उन्होंने लगातार 9 सवालों के सही जवाब दिए और अपने लंबे समय से देखे जा रहे सपने को साकार किया।
डॉ. पूजा ने बताया कि वह पिछले 8 सालों से KBC में पहुंचने की कोशिश कर रही थीं। उनका मकसद सिर्फ पैसे जीतना नहीं, बल्कि KBC के प्रतिष्ठित मंच तक पहुंचना और अमिताभ बच्चन से रूबरू होना था। उन्होंने कहा, मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि इस शो की लैगेसी का हिस्सा बनना है।
ड्यूटी के साथ जारी रखी तैयारी
डॉ. पूजा ने 2017-18 से KBC की तैयारी शुरू की थी। हॉस्पिटल की ड्यूटी, परिवार और बच्चों की जिम्मेदारियों के बावजूद उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी। किताबें, करंट अफेयर्स, अखबार और इंटरनेट के जरिए GK की तैयारी लगातार करती रहीं। हर साल ‘प्ले अलॉन्ग’ खेलते हुए उनका आत्मविश्वास और ज्ञान बढ़ता गया, जिसका फल उन्हें 2025 में मिला।
KBC की कॉल को पहले समझा फेक
डॉ. पूजा ने बताया कि 16 नवंबर को KBC टीम की ओर से GK टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के लिए कॉल आया। इसके बाद 1 दिसंबर को ऑफिशियल कॉल आई कि उन्हें फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। उन्होंने तीन बार कॉल की पुष्टि कराई, क्योंकि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि सपना सच होने वाला है।
KBC का सेट लगा मंदिर जैसा
KBC के सेट पर पहुंचकर डॉ. पूजा भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि सेट किसी मंदिर की तरह पवित्र लगा और अमिताभ बच्चन के सामने बैठना जीवन का सबसे बड़ा सम्मान था। शांत मन से हर सवाल को समझते हुए उन्होंने 9वें प्रश्न तक खेला और 3 लाख रुपये की राशि जीती।