ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में एक बार फिर से पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई है। गुरदासपुर के दऊवाल मोड़ पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टरों पर गोलियां चलाई, जिसमें वह दोनों गैंगस्टर नवीन और कुश बुरी तरह से जख्मी हो गए। पुलिस ने उनके पास से 2 पिस्तौल और ग्रेनेड बरामद किया है।
गुरदासपुर पुलिस स्टेशन पर किया था हमला
पुलिस अधिाकारियों के मुताबिक मुठभेड़ में घायल हुए गैंगस्टर ने पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला किया था। मौके पर फॉरेंसिक टीम और बम डिस्पोजल स्कवॉड मौके पर मौजूद है। वहीं घायलों को ईलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।