ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में आज भी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। कड़ाके की ठंड के बीच स्कूल खुले हुए हैं, हालांकि स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बेहद कम देखी जा रही है। वहीं इसी बीच शिक्षामंत्री हरजोत बैंस की स्कूलों में छुट्टियों को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है।
जांच में वायरल हो रही पोस्ट फर्जी निकली

शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस के नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें 21 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने के आदेश बताए जा रहे हैं। जब हमने इस वायरल हो रही पोस्ट की जांच की तो ह फर्जी पाई गई। यह पोस्ट jatt_editz_13 नामक सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा बनाई गई थी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें।
स्कूल खुले, लेकिन बच्चों की उपस्थिति रही कम
पंजाब में छुट्टियां खत्म होने के बाद स्कूल तो खुल गए हैं, लेकिन ठंड और कोहरे के कारण छात्रों की उपस्थिति काफी कम दर्ज की गई। अभिभावकों की चिंता के चलते कई बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे। वहीं मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 20 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। लगातार गिरते तापमान के चलते लोग ठिठुरन भरी ठंड झेलने को मजबूर हैं।