पंजाब के लुधियाना में Famous Hindi news channel Aaj Takकी मैनेजिंग एडिटर और एंकर अंजना ओम कश्यप और इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी के खिलाफ वाल्मीकि समुदाय की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज की गई है।
वाल्मीकि धर्म समाज की शिकायत के अनुसार अंजना ओम कश्यप ने भगवान वाल्मीकि के संबंध में कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की थी। यह शो चैनल के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर प्रसारित हुआ था। शिकायतकर्ता संगठन ने इसे पूरे समुदाय के लिए अपमानजनक बताया और राष्ट्रीय स्तर पर मुद्दा उठाने और प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
संगठन के राष्ट्रीय संयोजक चौधरी यशपाल ने कहा कि अंजना ओम कश्यप की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की जा रही है और उन्हें नेशनल चैनल पर माफी मांगनी होगी। संगठन के मुख्य संचालक और आम आदमी पार्टी नेता विजय दानव ने भी गिरफ्तारी की मांग दोहराई।
जानकारी के अनुसार, अंजना ओम कश्यप और अरुण पुरी के खिलाफ एस/एसटी ऐक्ट की धारा 3(1)(v) और सेक्शन 299 के तहत मामला दर्ज किया गया है।नंबर 4 पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर गगनप्रीत सिंह ने कहा कि मामले की जांच डीएसपी रैंक के अधिकारी करेंगे और प्रक्रिया के अनुसार फाइल लुधियाना पुलिस कमिश्नर के कार्यालय भेजी जाएगी।