ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमृतसर के जंडियाला गुरु में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक ब्यूटी पार्लर पर बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई हैं। जिसमें से एक गोली ब्यूटीशियन को लगी है और वह जख्मी हो गई है। वहीं उसके पति ने छिपकर अपनी जान बचाई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
जानकारी के मुताबिक जिस ब्यूटी पार्लर पर फायरिंग की गई है, उसका नाम कशिश लेडीज सैलून है। इसे कशिश और उनके पति कुलदीप चलाते है। फायरिंग शुक्रवार की देर रात की गई। जिसमें कशिश के पैर में गोली लगी है और वह जख्मी हो गई। दो नकाबपोश हमलारों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
हवा में हथियार लहराते हुए फरार
वहीं इलाका निवासी अनु बाला ने बताया कि जैसे ही गोलियों की आवाज सुनी तो वह बाहर आ गई तो देखा कि कशिश जमीन पर खून से लथपथ पड़ी हुई हैं। हमलावर हमला करने के बाद हवां में हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई ।
पुलिस वालों ने पहुंचाया अस्पताल
बदमाशों के जाने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। साथ ही घायल कशिश को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने उसके पति कुलदीप से घटना की जानकारी ली।