ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना में दिनदहाड़े लग्जरी गाड़ियों के शोरुम पर फायरिंग की गई है। बताया जा रहा है कि हमलावर बाइक पर आए थे और उन्होंने शोरुम पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी है। कुछ गोलियां कार के शीशों पर लगी हैं और उन्हें नुकसान हुआ है। इस घटना के बाद शोरुम में काम कर रहे सभी कर्मचारी सहम गए।
रॉयल लीमो शोरुम पर चलाई गोलियां
जानकारी के मुताबिक मुल्लांपुर के पास बद्दोवाल के रॉयम लीमो शोरुम पर हमलावरों ने गोलियां चलाई हैं। गोलियां चलाने के बाद हमलावर गैंगस्टर पवन शौकीन और मोहब्बत रंधावा के नाम पर एक पर्ची भी फेंकी है। पर्ची फेंकने के बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह फिरौती का मामला लग रहा है। शोरुम के स्टाफ पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चैक किया जा रहा है।



