ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमृतसर में सुबह-सुबह शिरोमणि अकाली दल के युवा नेता मखविंदर सिंह उर्फ मुक्खा पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाई हैं। जिसमें जख्मी हो गए हैं और अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फायरिंग करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
भतीजी को बस पर चढ़ाने गए थे
बताया जा रहा है कि अकाली नेता मुखविदंर सिंह सुबह-सुबह अपनी भतीजी पवनदीप कौर को बस पर चढ़ाने के लिए मरड़ी खुर्द गए थे। जैसे ही वह भतीजी को बस पर चढ़ाने के लिए पहुंचे तो, बाइक सवार 3 अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चला दीं। जिसमें कई गोलियां मखविंदर सिंह को लगी और वह वहीं पर नीचे गिर पड़े।
अस्पताल में ईलाज जारी
घटना के बाद वहां पर लोगों में दहशत फैल गई। इस दौरान मुखविंदर को आनन-फानन में कुछ लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस को इस मामले की जानकारी दे दी गई है और मामले की जांच में जुट गई है।