ख़बरिस्तान नेटवर्क : हरियाणा में दम घुटने से 5 मजदूरों की एक साथ मौत हो गई है। सभी कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे थे और जब मंगलवार सुबह जब देर तक नहीं उठे तो होटल कर्मियों ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने दरवाजा खोला तो सबके होश उड़ गए। क्योंकि सभी बेसुध पड़े हुए थे। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, वहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया गया।
यूपी के रहने वाले हैं सभी
पुलिस के मुताबिक सभी मृतक यूपी के सहारनपुर के रहने वाले हैं और यहां पर काम करते थे। मृतकों में 4 श्रमिक हैं और एक ठेकेदार शामिल है। ये पांचों सोमवार की शाम को ही होटल में पेंट करने के लिए आए थे और रात को खाना खाकर अंगीठी जलाकर सो गए।
देर तक दरवाजा न खोलने पर हुआ शक
मैनेजर के मुताबिक, कमरे का दरवाजा न खुलने पर उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंची ने दरवाजा खटखटाकर खुलवाने का प्रयास किया। मगर, अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो दरवाजे को तोड़ना पड़ा। दरवाजा टूटते ही अंदर का दृश्य देख सभी के होश उड़ गए। वहां पांच लोग बेहोश पड़े थे।