पंजाब के पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। पहले से ही डबल करप्शन केस में घिरे अरोड़ा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, आज सुबह से ही ईडी की टीम ने सुंदर शाम अरोड़ा के आवास पर छापेमारी शुरू की। इस कार्रवाई में आयकर विभाग की टीमें भी शामिल हैं।
अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जांच की जा रही है और वित्तीय लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।सूत्रों का कहना है कि यह छापेमारी पहले से चल रहे भ्रष्टाचार मामलों से जुड़ी मानी जा रही है।
फिलहाल जांच एजेंसियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।मामले में आगे की कार्रवाई और जांच के आधार पर आने वाले समय में अरोड़ा की कानूनी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।