ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के प्रसिद्ध सिद्ध शक्तिपीठ देवी तालाब मंदिर में सरोवर की सफाई की कार सेवा की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया की अगुवाई में हुआ। इस मौके पर विधानसभा स्पीकर कुलतार संधवा, सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, और कई अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहे।
हनुमान चालीसा पाठ से हुई शुरुआत
कार सेवा शुरू होने से पहले मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। बड़ी संख्या में संत-महात्मा और श्रद्धालु उपस्थित रहे। भक्तों ने सरोवर की सफाई में भाग लिया और भजन-कीर्तन के माहौल में पूरे परिसर को भक्तिमय बना दिया।
2013 के बाद अब अब सफाई अभियान
मंदिर प्रबंधन कमेटी के अनुसार, देवी तालाब मंदिर के सरोवर की सफाई के लिए इससे पहले 2003 और 2013 में भी कार सेवा आयोजित की गई थी। इस बार का अभियान संत समाज की देखरेख में चलाया जा रहा है।
भक्तों के लिए की गई विशेष व्यवस्थाएं
मंदिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव राजेश विज, उपप्रधान ललित गुप्ता और कोषाध्यक्ष पविंदर बहल ने बताया कि आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। संत समाज के आशीर्वाद और प्रशासन के सहयोग से सेवा सुचारू रूप से जारी है।