ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के मशहूर अग्रवाल ढाबे पर GST की टीम ने अचानक दोपहर को रेड कर दी। रेड के बाज टीम ने ढाबे में काम कर रहे सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया। सभी कर्मचारियों को बाहर निकालने के बाद दस्तावेजों व रिकॉर्ड की गहन जांच शुरू कर दी। किसी को भी ढाबे के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
GST टीम कर रही है दस्तावेजों की जांच
बताया जा रहा है कि केंद्र से आई GST विभाग की टीम ढाबे से जुड़े सभी वित्तीय रिकॉर्ड और टैक्स दस्तावेजों की जांच कर रही है। यह रेड क्यों की गई है, फिलहाल न पर ढाबे के कर्मियों ने जानकारी दी है और न ही अधिकारियों की तरफ से इस पर कोई बयान सामने आया है।