ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमृतसर में लोहारका रोड में स्कूली छात्रों में फायरिंग हुई है। जिसमें अर्शदीप नाम का एक युवक जख्मी हो गया और उसके पैर में गोली लगी है। युवक को जख्मी हालात में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्कूल झगड़े ने लिया भयानक रूप
पीड़ित परिवार ने बताया कि स्कूल में झगड़े के बाद हरमिंदर सिंह अपने साथ 6 साथी लेकर आया और झगड़ने लगे। जिसके बाद उनमें से एक ने फायरिंग कर दी। गोली हमारे बेटे अर्शदीप के टांग में लगी, जब वह गाड़ी में बैठकर वहां से जाने लगा तब भी आरोपियों ने उस पर फायरिंग की।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
वहीं इस मामले पर अमृतसर पुलिस के एसीपी शिवरेला का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि विवाद की जड़ स्कूल में पढ़ने वाले 11वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों के बीच हुआ एक झगड़ा था, जो बाद में गंभीर रूप ले गया। मौके पर कई राउंड फायर किए गए। फिलहाल बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जांच के बाद संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।