यूपी के बरेली में आई लव मोहम्मद के लेकर काफी बड़ा बवाल पैदा हो गया है। जिस कारण पूरे शहर में तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया है। पुलिस ने बाजारों को बंद करवा दिया है और लोगों को घरों में रहने की हिदायतें जारी की है। वहीं सड़कों पर पुलिस फोर्स मार्च कर रही है।
पुलिस ने इस्लामिया ग्राउंड जाने से रोका
दरअसल मौलाना तौकीर रज़ा ने मुस्लिमों से इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन करने की अपील की थी। जुमे की नमाज के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और ग्राउंड में जाने की जिद्द करने पर अड़ गई। पर पुलिस ने जाने से रोक दिया। इस दौरान लोगों ने धार्मिक नारे लगाए और पथराव करना शुरू कर दिया।
पथराव के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज
भीड़ की तरफ से पथराव होने के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया। लाठीचार्ज करने के बाद शहमत गंज में भी काफी ज्यादा भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और बाजा बंद करवा दिए। पुलिस ने लोगों को घरों में रहने की हिदायत जारी की है।
मौलाना तौकीर रजा को किया गिरफ्तार
पुलिस ने भीड़ को इकट्ठा करने के मामले में मौलाना तौकीर रज़ा को हिरासत में ले लिया है। मौलाना तौकीर रजा इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष है। इन पर 2010 में बरेली में दंगा करवाने का भी आरोप है। मामला अभी कोर्ट में है। वहीं पूरे बरेली में पुलिस फोर्स लगा दी गई है।