पंजाब में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण लोगों को काफ़ी परेशानी हो रही है। वही ठंड से बचने के लिए लोग अंगीठी जला रहे है, लेकिन तरनतारन में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी से उठी जहरीली गैस के कारण एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में पति-पत्नी और उनके दो महीने के मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
पति-पत्नी और 2 महीने के बच्चे की मौत
जानकारी के अनुसार, गांव अलीपुर में रहने वाला परिवार रात के समय ठंड से बचने के लिए कोयलों की अंगीठी जलाकर सो गया था। देर रात अंगीठी से निकली गैस कमरे में फैल गई, जिससे दम घुटने के कारण परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई।एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग और रिश्तेदार सदमे में हैं, वहीं प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है।