जालंधर के लाल नगर इलाके में 4 दिसंबर 2025 को एक एनआरआई के घर हुई चोरी के मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने आज प्रेस वार्ता कर अपनी पीड़ा सार्वजनिक की। पीड़िता जसविंदर कौर ने बताया कि वह अमेरिका में रहती हैं और अपने जालंधर स्थित मकान की देखरेख के लिए एक महिला केयरटेकर को नियुक्त किया हुआ था।
जसविंदर कौर के अनुसार, उक्त महिला ने पहले परिवार का भरोसा जीता और बाद में उसी विश्वास का गलत फायदा उठाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि घटना वाले दिन घर के ताले तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया और घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला।
परिवार का कहना है कि चोरी में 96 हजार रुपये की नगदी के अलावा सोने-चांदी के कई कीमती आभूषण चोरी हुए हैं। इनमें एक जोड़ी सोने की बालियां, 4 रत्ती की नई सोने की अंगूठी, 4 रत्ती की पुरानी अंगूठी, 6 रत्ती की सोने की अंगूठी, एक कड़ा, 8 रत्ती और 4 रत्ती की सोने की चेन और 4 रत्ती की चार साधारण चूड़ियां शामिल हैं।जसविंदर कौर के के अनुसार करीब 38 तोला चोरी हुआ है। जिसकी कीमत 70 स 80 लाख है।
पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद आसपास पूछताछ की गई, लेकिन कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई। चोरी की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी, लेकिन आरोप है कि अब तक मामले में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है।
एनआरआई महिला ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर चोरी गया सामान बरामद किया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।